जे. कृष्णमूर्ति शिक्षाओं का हिंदी में परिचय एवं अन्वेषण के लिए यह एक ऑनलाइन "डायलॉग" है जिसमें हर कोई व्यक्ति भाग ले सकता है जिसकी जीवन के गहरे सवालों में दिलचस्पी है. यह संवाद जे. कृष्णमूर्ति शिक्षाओं के अहम बिन्दुओं एवं प्रश्नों पर केन्द्रित होगा. लगभग डेढ़ घंटे का यह संवाद एक संक्षिप्त परिचयात्मक वार्ता से शुरू होगा. वार्ता के बाद हम साथ मिलकर संवाद एवं सवालों की गहराई में उतरेंगे। इस संवाद
के मुख्य वक्ता मुकेश गुप्ता हैं जो पिछले 25 वर्षों से जे. कृष्णमूर्ति की शिक्षाओं के अध्ययन, शोध एवं प्रसार से गहराई से जुड़े हुए हैं.